मध्य विद्यालय कारूडीह में शिक्षक अभिभावक का मासिक बैठक की आयोजन




जागता झारखंड संवाददाता गोपीकांदर ।प्रखंड के मध्य विद्यालय कारूडीह परिसर में गुरुवार को अभिभावक-शिक्षक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मध्य विद्यालय कारूडीह के प्रधानाध्यापक सह सचिव आशुतोष बास्की के नेतृत्व में आयोजित हुई। 

बैठक में रेल परीक्षा, बाल विवाह, नशापान, आनलाईन कक्षा व बच्चों की उपस्थिति आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष श्रीमंत दास, संयोजिका पोलिना मुर्मू, सहायक अध्यापक संतोष पंडित, अविनाश पंडित, आदित्य मंडल, मिनोती मरांडी, मेरीनीला मरांडी सहित अभिभावक मौजूद रहें।

Post a Comment

और नया पुराने